फिक्सेशन स्टेटमेंट डाउनलोड करें

जानिये किस प्रकार आप फिक्सेशन स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं

Author: Admin | Published 05/11/2017 10:54:00 IST | प्रदेश
राजस्थान सरकार वित्त विभाग द्वारा जारी 7वे वेतन आयोग की अधिसूचना में दिए गए फिक्सेशन स्टेटमेंट को rajpay.com द्वारा तकनिकी रूप से विकसित किया गया है

राजस्थान सरकार द्वारा वेतन आयोग की घोषणा होने के बाद से वेतन निर्धारण हेतु समस्त विभागों एवं कार्यालयों में चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। जहाँ एक और  कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग में नया वेतनमान शीघ्र प्राप्त होने की उत्सुकता है वहीँ दूसरी और लेखाधिकारियों एवं लेखाकर्मियों पर वेतन निर्धारण (फिक्सेशन स्टेटमेंट) तैयार करने का कार्यभार बढ़ जायेगा। 

इस हेतु RajPay.com द्वारा तैयार कैलकुलेटर के माध्यम से गणना के पश्चात फिक्सेशन स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर फिक्सेशन स्टेटमेंट को ऑनलाइन तेयार कर सकते हैं. 

 

फिक्सेशन स्टेटमेंट ऑनलाइन तेयार करने हेतु सामान्य निर्देश इस प्रकार है:-

  • वर्तमान पे-बैंड सेलेक्ट करें। 
  • वर्तमान ग्रेड पे सेलेक्ट करें। 
  • यदि हाउस रेंट अलाउंस ले रहें है तो आपके शहर के अनुसार एचआरए का चयन करें। 
  • आपकी वर्तमान बेसिक पे लिखें। 
  • आपके कार्यालय / विभाग का नाम लिखें। 
  • आपका नाम एवं पद लिखें। 
  • इसके बाद Calculate बटन पर क्लिक करें। 
  • अब यहाँ आपको आपकी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन का आकलन प्रस्तुत होगा । 
  • इसके बाद आप Download Fixation Statement बटन पर क्लिक करें। 
  • आपका Fixation Statement Download हो जायेगा। 
  • यदि आपको फिक्सेशन स्टेटमेंट show नहीं हो रहा हो तो अपने ब्राउज़र में पॉप अप्स को allow करें। 
  • इसे प्रिंट निकाल कर अपने संबंधित विभाग / कार्यालय में जमा करवाये। 
  • आपके सहयोगी कर्मचारियों / अधिकारियों को भी इस वेबसाइट से फिक्सेशन स्टेटमेंट डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें। 

RajPay.com ने लेखाधिकारियों एवं लेखाकर्मियों के अतिरिक्त कार्यभार को कुछ हद तक आसान बनाने का एक प्रयास किया है। आशा एवं विश्वास है कि लेखाधिकारियों एवं लेखाकर्मियों को हमारे इस प्रयास से वेतन निर्धारण करने में सहायता प्राप्त होगी। 

कृपया इस लेख को अपने मित्रों एवं सहयोगी कार्मिकों के साथ शेयर करें।