जानिये पे मैनेजर Version 3.0 के फायदे

पे मैनेजर 3.0 से डाउनलोड करें पे स्लिप, GA55A और अपडेट करें अपनी पर्सनल सूचनाएं

Author: Admin | Published 24/11/2019 03:58:00 IST | प्रदेश
पे मैनेजर 3.0 पर आप अपनी पर्सनल सूचनाओं को इन्द्राज करने से लेकर पे-स्लिप और GA55A को डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही विभिन्न मेडिकल और यात्रा भत्ता विपत्रों को ऑनलाइन इन्द्राज कर सकते हैं, आइये समझते हैं-

राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पे मैनेजर वेतन बिल प्रोसेस करने की वेब पोर्टल प्रणाली है। यह कर्मचारियों के वेतन बिल प्रोसेस करने के लिए सामान्य और एकीकृत मंच प्रदान करता है। सॉफ्टवेयर न केवल पे बिल तैयार करने की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि डीए एरियर, बोनस, एरियर और लीव एनकैशमेंट बिल भी प्रोसेस करता है।

उपरोक्त बिल प्रोसेस करने की सुविधाएं केवल आहरण वितरण अधिकारी (DDO) के अधिकार क्षेत्र में होती है। आइये जानते हैं कर्मचारी के पे मैनेजर लॉग इन की प्रक्रिया और पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाएं।

पे मैनेजर लॉग इन की प्रक्रिया 

  • ब्राउज़र ( इन्टरनेट एक्स्पोलरर, क्रोम या मोजिला फायरफॉक्स) में URL https://paymanager2.raj.nic.in/ टाइप करें  या फिर यहाँ  Click here ( क्लिक करें )
  • आपका यूजर नाम 16 digit की एम्प्लोयी आई डी है (eg: RJXX20XX2XX1XXXX)
  • यदि आप पहली बार लॉग इन कर रहे हैं तो आपका पासवर्ड आपके पे मैनेजर से जुड़े बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक हैं।

एम्प्लोयी लॉग इन में उपलब्ध विकल्प:-

  • Employee Transfer Request: यह विकल्प कर्मचारी के स्थानातरण होने की स्थिति में पे-मैनेजर एम्प्लोयी आईडी को स्थानांतरित कार्यालय में प्रेषित करने हेतु वर्तमान आहरण वितरण अधिकारी (DDO) के पास निवेदन की सुविधा प्रदान करता है।
  • Employee Details: पे मैनेजर पर उपलब्ध आपकी समस्त सूचनाओं को PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवाता है।
  • TA Medical Bills
    • Employee Medical Bill: कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक चिकित्सा व्ययों के पुनर्भुगतान हेतु कर्मचारी द्वारा बिल की सूचना इन्द्राज करना।
    • TA/Medical Annexure: यात्रा / चिकित्सा व्ययों की इन्द्राज बिलों के प्रपत्र डाउनलोड/प्रिंट करना।
    • Employee TA Bill: कर्मचारी द्वारा राजकीय यात्राओं सम्बन्धी सूचना इन्द्राज करना।
    • Employee Bill Forward: यात्रा / चिकित्सा व्ययों की इन्द्राज बिलों को अपने आहरण वितरण अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करना।
    • Employee Bill Status: यात्रा / चिकित्सा व्ययों की इन्द्राज बिलों के वर्तमान स्थिति प्राप्त करना।
  • Master Data Request: पे मैनेजर मास्टर डाटा रिकॉर्ड को अपडेट करने हेतु सम्बंधित आहरण वितरण अधिकारी को अनुरोध प्रेषित करना।
    • Update Emp Pay Date: पे मेनेजर पर कर्मचारी के जोइनिंग/पोस्टिंग/फिक्सेशन आदि दिनांक दर्ज करना।
    • Employee Status Request: प्रेषित मास्टर डाटा संशोधन की वर्त्तमान स्थिति प्राप्त करना। 
    • Employee Scheme Request: पे मैनेजर पर सामान्य प्रावधायी/राज्य बीमा/सामूहिक दुर्घटना बीमा आदि स्कीम पर नॉमिनी को इन्द्राज/अपडेट करना। 
    • Bank Account Update: नया बैंक खाते की सूचना अपडेट करना।
    • Personal Details Update: पर्सनल सुचनाये अपडेट करना।
  • Employee Report
    • Personal Detail: पे मैनेजर पर उपलब्ध आपकी समस्त  पर्सनल सूचनाओं को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध करना।
    • Last Pay Certificate: आहरण वितरण अधिकारी (DDO) द्वारा अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र की प्रति डाउनलोड करना।
    • Pay Slip: पे मैनेजर द्वारा आपकी पे-स्लिप डाउनलोड करना।
    • Pay Slip Monthwise: पे मैनेजर द्वारा माहवार पे-स्लिप डाउनलोड करना।
    • GA 55 Employee Detail: पे मैनेजर द्वारा संकलित GA55A को वित्तीय वर्ष अनुसार (ESTIMATED/NON-ESTIMATED) रूप में जारी करना।