राजस्थान में सिटीजन एस.एस.ओ. को गर्वनमेंट एस.एस.ओ. में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया
जानकारी
राजस्थान में सरकारी नौकरी मिलने के बाद सर्वप्रथम राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा आपकी एस.आई.पी.एफ. आई.डी. बनाई जाती है। इसके लिए आपके कार्यालय द्वारा एस.आई.पी.एफ. पोर्टल पर रिक्वेस्ट जनरेट की जाती है।
जब आपकी एस.आई.पी.एफ. आई.डी. बन जाती है, इसके उपरांत आप अपनी सिटीजन एस.एस.ओ. को गर्वनमेंट एस.एस.ओ. में बदल सकते हैं।
सिटीजन एस.एस.ओ. को डिसेबल करने की प्रक्रिया
- राजस्थान एस.एस.ओ. पोर्टल पर जाएं।
- अपनी सिटीजन एस.एस.ओ. को लॉग इन करें।
- एडिट प्रोफाइल पर क्लिक अथवा टैप करें।
- Deactivate Profile बटन को खोजकर इस पर क्लिक अथवा टैप करें।
- इससे आपकी वर्तमान सिटीजन एस.एस.ओ. डिसेबल हो जाएगी।
गर्वनमेंट एस.एस.ओ. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- राजस्थान एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक अथवा टैप करें।
- Govt. Employee पर क्लिक अथवा टैप करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए SIPF आप्शन का चयन करें।
- आपकी SIPF आईडी इन्द्राज करें।
- पासवर्ड में आप अपनी जन्मदिनांक DDMMYYYY फॉर्मेट में भरें। उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 है तो आप 15071990 पासवर्ड फील्ड में भरें।
आपको यह चिन्ता करने की आवयकता नहीं है कि आपका अन्य पोर्टल पर एप्पलीकेशन आदि डाटा सुरक्षित हैं या नहीं। चुंकि ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करने पर आपकी एस.एस.ओ. आई.डी. डिलीट होगी न कि आपका डाटा।
डाटा मर्ज करने की प्रक्रिया
यदि आप अपना पुरानी एस.एस.ओ. का डाटा आपकी गर्वनमेंट एस.एस.ओ. पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप संबंधित पोर्टल के विभागीय ईमेल आई.डी. पर अपनी ऑफिसियल ईमेल आईडी से ईमेल भेजकर डाटा मर्ज करवा सकते हैं।
सीधा कन्वर्जन करने की प्रक्रिया
- आपकी ईमेल आईडी से helpdesk.email@rajasthan.gov.in पर ईमेल लिखना होगा।
- ईमेल/एस.एस.ओ. क्रिएशन फॉर्म डाउनलोड कर इसे पूर्ण रूप से भरकर आपके विभागीय डी.डी.ओ. से प्रमाणित करवाकर ईमेल में संलग्न करना है।
- साथ ही ईमेल में आपका विभागीय पहचान पत्र अथवा पे-स्लिप अथवा एस.आई.पी.एफ. आई.डी. (जनरेट होने पर प्राप्त एस.एम.एस) को स्क्रीनशॉट अथवा डी.डी.ओ. द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, जिसमें आपकी पहचान तथा एस.आई.पी.एफ. आई.डी. का जिक्र हो, को संलग्न करना है।
- ईमेल का विषय: Regarding Conversion of C2G SSO into G2G SSO लिखें।
- अब ईमेल को helpdesk.email@rajasthan.gov.in पर प्रेषित करें। एक सप्ताह के भीतर यदि आपकी एस.एस.ओ. कन्वर्ट नहीं होती है तो उक्त प्रक्रिया को पुनः दोहराएं।
इस प्रक्रिया को अपनाने पर आप अपनी सिटीजन एसएसओ डिसएबल करवाए बिना गवर्नमेंट एसएसओ में अपग्रेड करवा सकते हैं।